हिसार | हरियाणा के CM मनोहर लाल आज हिसार दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश की जनता को 2 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उनके साथ स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता और कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के नए कैंपेंस का उद्घाटन किया.
1124 एकड़ भूमि पर विकसित होगा नया कैंपेंस
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लुवास के मुख्य प्रशासनिक ब्लॉक, हॉस्टल व ईटीटीआईवीएफ प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. स्थापना के 13 साल बाद आज लुवास नए कैंपेंस में शिफ्ट हो रहा है. यह कैंपस हिसार- चंडीगढ़ हाइवे पर 1124 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार हो रहा है.
हालांकि नए कैंपेंस में कक्षाएं संचालित होने में अभी समय लगेगा. अभी वीसी, रजिस्ट्रार आफिस व प्रशासनिक भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों की शिफ्टिंग होगी. नए कैंपस में फिलहाल डेयरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी कालेज की बिल्डिंग तैयार है.
डेयरी साइंस कालेज की कक्षाएं होगी शुरू
लुवास के एक अधिकारी ने बताया कि नए सत्र से नए कैंपस में जून- जुलाई से डेयरी साइंस कालेज की कक्षाएं शुरू होगी. वेटरनरी कॉलेज की शिफ्टिंग के लिए अभी इंतजार करना होगा. अभी हॉस्टलों, रेजिडेंशियल ब्लॉक और एनीमल फॉर्म का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.
पाकिस्तान से शिफ्ट हुआ हिसार
बता दें कि 1 दिसंबर 2010 को हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के वेटरनरी कॉलेज को अलग करके लुवास की स्थापना की गई थी. फिलहाल लुवास की कार्यप्रणाली एचएयू कैंपस से ही संचालित हो रही थी. यह वेटरनरी कॉलेज पहले लाहौर में होता था लेकिन भारत- पाकिस्तान विभाजन के बाद इसे हिसार में खोला गया. पंजाब- हरियाणा अलग होने के बाद इसे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शामिल किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!