हरियाणा की बेटी आस्ट्रेलिया में बढ़ाएगी हिंदुस्तान का गौरव, लड़ रही है स्टेट काउंसलर का चुनाव

हिसार | हिंदुस्तान और हरियाणा के लिए एक गौरवमई खबर सामने आई है. हिसार जिले के गांव उमरा की बेटी नीतू मलिक सुहाग ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में स्टेट काउंसलर का चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में उतरने वाली वह भारतीय मूल की पहली महिला होगी. नीतू वहां की सत्ताधारी लेबर पार्टी से चुनावी रण में ताल ठोक रही है.

Nitu Malik

7 बास खाप के प्रधान की पौत्री

उमरा गांव की बेटी नीतू मलिक सुहाग ताउम्र सात बास खाप के प्रधान रहे हरलाल सिंह मलिक की पौत्री है. हांसी के एसडी महिला महाविद्यालय से बीए की पढ़ाई पूरी करने वाली नीतू ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (MDU) से एमए और एमफिल की पढ़ाई पूरी की है. वह नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की खिलाड़ी भी रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

आस्ट्रेलिया की स्थाई नागरिक

पिछले 16 सालों से आस्ट्रेलिया में रह रही नीतू मलिक सुहाग वहां की स्थाई नागरिक हैं. उनका परिवार हांसी की वकील कालोनी में रहता है. हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य एवं उनके भाई सुनील मलिक ने बताया कि उनकी जीत के लिए उनके गांव उमरा में हवन करते हुए भगवान से प्रार्थना की गई है कि वह अपने इस चुनाव में भारी वोटों से जीत हासिल कर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाएं. आस्ट्रेलिया में उनको जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit