हिसार | खेल मैदान की बात करें या फिर शिक्षा के क्षेत्र का जिक्र हो, हरियाणा की होनहार प्रतिभाओं के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव राखी गढ़ी की बेटी ने पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस के परिणाम में 50वीं रैंक हासिल कर पंजाब में ही जज के पद पर नियुक्ति हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर बारहा खाप की तरफ से उन्हें राखी गढ़ी खाप के चबूतरे पर सम्मानित किया गया है.
बता दे राखी गढ़ी निवासी 23 वर्षीय नंदिता शर्मा ने बताया कि उन्होंने साल 2022 में पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस में भर्ती के लिए आवेदन किया था और परीक्षा के बाद 11 अक्टूबर को घोषित हुए रिजल्ट में उन्होंने 50वीं रैंक हासिल कर सबसे कम उम्र में जज की नौकरी हासिल करने की उपलब्धि हासिल की है. इस खुशी में बारहा खाप की तरफ से राखी गढ़ी के चबूतरे पर खाप प्रधान रतन मिलकपुर ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
10वीं कक्षा में जज बनने की ठानी
नंदिता ने बताया कि वह फिलहाल पंचकूला में रहती है और पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआईएलएस से उन्होंने कानून की शिक्षा ग्रहण की है. उन्होंने बताया कि जब वह कक्षा दसवीं में पढ़ती थी तो स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जज बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. उन्हें देखकर वह इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने उसी दिन ठान लिया था कि वह बड़ी होकर जज बनेंगी.
उन्होंने बताया कि वह पिछले ढाई साल से इस परीक्षा की तैयारियों में जुटी हुई थी और पहले ही प्रयास में इस सफलता को हासिल कर लिया. वह कोचिंग के अलावा 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी. नंदिता ने बताया कि उन्होंने इस सफलता को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से अपना ध्यान केंद्रित करते हुए इस परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया था और आज वो अपने परिणाम से संतुष्ट हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!