हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का CM सैनी ने किया उद्घाटन, अगस्त में उड़ेगी पहली फ्लाइट; इतना होगा किराया

हिसार | बुधवार शाम को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी द्वारा हिसार स्थित प्रदेश के पहले एयरपोर्ट के दूसरे चरण का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां से उड़ान के लिए एयरलाइंस कंपनी से समझौते किए जा चुके हैं. जल्द ही, यहां से जयपुर, अयोध्या, चंडीगढ़, जम्मू और अहमदाबाद के लिए उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी. पहली उड़ान भगवान श्री राम के धाम अयोध्या के लिए होगी. यहां से फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद पंजाब और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों को भी लाभ पहुंचेगा. इसके अलावा 544 करोड रुपए की लागत से जिले के 28 कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है.

CM Nayab Singh Saini

इतना हो सकता है किराया

शुरुआती तौर पर किराया 2 से 3 हजार रूपए प्रति व्यक्ति हो सकता है. 7,200 एकड़ में विकसित होने जा रहा यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. तीसरे चरण के तहत, यह हवाई अड्डा पूरी दुनिया से जुड़ जाएगा. इसके बाद, हिसार के विकास को पंख लग जाएंगे. हवाई अड्डे के रनवे सहित 9 परियोजनाओं के उद्घाटन- शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पीएम मोदी कह चुके हैं कि उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में यात्रा कर पाएगा. अब यह सच होने जा रहा है. भविष्य में हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा. यहां रनवे के समानांतर टैक्सी वे का विस्तार भी किया जा रहा है.

अयोध्या के लिए उड़ेगी पहली उड़ान

नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने भी इस दौरान कहा कि हिसार स्थित यह हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 5000 एकड़ में फैला हुआ है, लेकिन हिसार का महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा 7200 एकड़ में विकसित किया जाएगा. एक महीने के अंदर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यहां से सीधी उड़ाने शुरू कर दी जाएगी. सबसे पहली उड़ान भगवान श्री राम के धाम अयोध्या के लिए शुरू की जाएगी. इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाणा, पूर्व राज्य सभा सांसद जनरल डीपी वत्स, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, भाजपा के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र पूनिया, भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ व पूर्व विधायक प्रोफेसर छत्तरपाल आदि मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!