हरियाणा के पूर्व CM खट्टर के एक और ऐलान को सैनी सरकार ने किया पूरा, हिसार के इस कॉलेज का बदला नाम

हिसार | हरियाणा के हिसार कॉलेज का नाम बदल दिया गया है. प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय हिसार (Govt College Hisar)  का नाम बदलकर गुरु गोरक्षक जी राजकीय महाविद्यालय हिसार कर दिया गया है. वीरवार को इस विषय में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी कॉलेज प्रिंसिपल व संबंधित विभागों को भी भेज दी गई है.

Nayab Singh Saini

पूर्व मुख्यमंत्री कर चुके हैं घोषणा

इसी सत्र से बदला हुआ नाम लागू किया जाएगा बता दें. बता दें कि इस विषय में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान भी किया था.

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा अब उस घोषणा को अमली जामा पहना दिया गया है. आज जारी आदेशों के तहत अब से हिसार गवर्नमेंट कॉलेज का नाम बदलकर गोरक्षनाथ जी गवर्नमेंट कॉलेज रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!