हिसार के आदमपुर हल्के की जनता के लिए खुशखबरी, सरकार ने हटाया नगरपालिका का दर्जा

हिसार | हरियाणा की BJP सरकार ने हिसार जिले के आदमपुर हल्के को बड़ी राहत प्रदान की है. CM नायब सैनी ने आदमपुर नगरपालिका को भंग कर फिर से पंचायत बनाने की मांग पर मुहर लगा दी है. बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई एवं उनके पुत्र तथा आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सरकार का धन्यवाद जताया है.

Bhavya Bishnoi

आदमपुर हमारा परिवार

BJP विधायक भव्य बिश्नोई ने X पर अपडेट की गई पोस्ट में लिखा है कि आदमपुर हमारा परिवार है और यहां के लोग हमारे लिए भगवान के समान है. आदमपुर से नगरपालिका का दर्जा हटाने को लेकर हम पिछले काफी समय से प्रयासरत थे. इस मांग को स्वीकार करने के लिए सीएम और स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा का दिल की गहराइयों से स्वागत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जहाज उड़ने की जगी उम्मीदें, अंतिम चरण में हवाई अड्डे का काम

56 सालों का विश्वास

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर के लोगों से हमारा 56 साल पुराना नाता है और इसे हम निभाते आ रहे हैं और भविष्य में भी निभाते रहेंगे. बस आप अपना विश्वास हमेशा की तरह यूंही बनाए रखना. बता दें कि आदमपुर को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने से लोगों में भारी रोष था, लेकिन बिश्नोई परिवार ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि हम इसके लिए संघर्षरत है और आशा करते हैं कि जनभावना के अनुरूप सरकार फैसला करेगी और हर सूरत में उनकी मांग को पूरा करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में मौसम बना परिवर्तनशील, 3 नवंबर तक खुश्क रहेगा वेदर; पढ़ें आज की ताजा अपडेट

3 साल पहले मिला था नगरपालिका का दर्जा

बता दें कि 29 जून 2021 को तत्कालीन मनोहर लाल सरकार ने आदमपुर को नगरपालिका का दर्जा दिया था. लोगों ने विरोध जताते हुए करीब 40 दिन तक धरना- प्रदर्शन किया था. तब धरने पर पहुंच कर कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने लोगों को आश्वासन दिया था कि वह सरकार से मिलकर नगरपालिका का दर्जा खत्म कराएंगे. इसके बाद, पिता- पुत्र की जोड़ी ने गत 6 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर उनकी इस मांग को पूरा करने का आह्वान किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit