हिसार | हरियाणा में राशन डिपो धारकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र वाले राशन डिपो धारकों के लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया था और इनके डिपो पर राशन सप्लाई पर भी रोक लगा दी थी लेकिन अब सरकार ने अपने इस फैसले पर यू- टर्न लिया है.
प्रदेश सरकार द्वारा अपना फैसला वापस लेने के बाद जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने हिसार जिले के 109 डिपो धारकों को पहले की तरह राशन सप्लाई करने का आदेश दिया है. खाद्य आपूर्ति नियंत्रक की ओर से इस बारे में 9 अप्रैल को पत्र जारी किया गया है.
सरकार ने लिया था ये फैसला
प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले फैसला लिया था कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों को राशन डिपो अलॉट नहीं होंगे. सरकार ने सभी जिलों के खाद्य आपूर्ति नियंत्रकों से डिपो धारकों का रिकॉर्ड मांगा था. डिपो धारकों को राशन डिपो 2 साल के लिए दिया जाता है. साल 2022 में जिले के डिपो धारकों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया था, जो 31 मार्च 2024 तक वैध है.
अब प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रकों ने आदेश जारी किए हैं. जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक की ओर से 27 मार्च को पत्र जारी कर राशन डिपो की सप्लाई वितरित न करने के आदेश जारी किए गए थे. इस बारे में हैफेड को भी लिखा गया था. जिसमें कहा गया था कि 60 साल से अधिक आयु के डिपो धारकों से सामान का पैसा न लिया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, 60 साल से अधिक आयु के डिपो धारकों की लिस्ट तैयार की गई थी. जिसमें 109 डिपो धारक 60 साल से अधिक आयु के मिले. पहले आदेश आया था कि इन डिपो धारकों को राशन नहीं देना है, तो हमने दूसरे डिपो धारकों के लिए लिस्ट तैयार कर ली थी. अब आदेश आया है कि फिलहाल आपूर्ति चालू रखी जाएगी. हमने नए आदेश दे दिए हैं. कोई भी उपभोक्ता चाहे तो किसी भी राशन डिपो से अपना राशन ले सकता है- अमित शेखावत, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, हिसार