हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए उन्हें एक और नई सुविधा प्रदान की है. रोडवेज विभाग द्वारा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) जारी किए गए हैं, जिसकी बदौलत आप न केवल रोड़वेज बस बल्कि मेट्रो में भी सफर का लाभ उठा सकेंगे. इसी कार्ड से आप टोल टैक्स का भुगतान और शॉपिंग भी कर सकते हैं. विभाग की ओर से बुधवार को हिसार जिले में इसकी औपचारिक शुरुआत की गई है और हिसार डिपो को 90 नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भेजे गए हैं. ये कार्ड लोगों को बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराएं जाएंगे.
कई तरह के झंझट से छुटकारा
दिल्ली की तर्ज पर अब हरियाणा रोडवेज के कार्ड से मेट्रो में भी सफर कर सकेंगे. इस कार्ड से यात्रियों को बस में नकद किराया देने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं, बस कंडक्टर को भी खुले पैसों के झंझट से छुटकारा मिलेगा. हिसार डिपो को फिलहाल 90 कार्ड दिए गए हैं, जिनमें से 20 कार्ड हांसी सब- डिपो पर भेजे गए हैं. हांसी डिपो पर ही इस कार्ड को सबसे पहले एक्टिव किया गया है.
ऐसे पा सकते हैं कार्ड
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लिए हरियाणा रोड़वेज की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन सा फिर रोडवेज कार्यालय में अप्लाई करना होगा. इसके लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा. इस कार्ड को केवल रोडवेज कार्यालय में ही एक्टिवेट किया जा सकता है. कार्ड अप्लाई करने से पहले एक फार्म को भरना होगा और साथ ही वह नंबर देना होगा, जो आधार कार्ड से लिंक है. आधार नंबर डालने के बाद OTP से इसे अप्लाई किया जा सकता है.
कार्ड से मिलेंगे ढेर सारे फायदे
इस कार्ड की बदौलत आप छोटी से लेकर बड़ी अमाउंट में भी खरीदारी कर सकते हैं. इस कार्ड के होने पर आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कार्ड धारक को यात्रा के लिए 2 हजार रुपए व शापिंग के लिए धारक कितने का भी रिचार्ज कर सकता है.
इस कार्ड को रिचार्ज करने के बाद हरियाणा रोडवेज में यात्रा के दौरान केवल कंडक्टर के पास ईटीएम मशीन को कार्ड दिखाने पर किराए के पैसे अपने आप कट जाएंगे. ना कंडक्टर को नकद पैसे देने की जरूरत हैं और न ही यात्री को अपने पास किराए के लिए नकद पैसे रखने की जरूरत पड़ेगी. यह कार्ड मेट्रो रेल में भी मान्य होगा. जहां कार्ड दिखाने पर यात्री का किराया अपने आप कट जाएगा.
किराए पर छूट मिलेगी
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से आप आने वाले समय में रोडवेज बस में किराए पर 5% की छूट का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, स्टूडेंट्स और रोजाना आवागमन करने वाले यात्री भी इस कार्ड का प्रयोग कर टिकट पर छूट का फायदा उठा सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!