हरियाणा रोडवेज ने हांसी से चंडीगढ़ के लिए शुरू की AC बस सेवा, ये रहेगा टाइम-टेबल

हांसी | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है. इन दिनों रोडवेज डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही हैं और इन बसों को आसपास के राज्यों में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा इंटर स्टेट लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है. वहीं, यात्रियों को उमस और गर्मी भरे सफर से निजात दिलाने के लिए लंबे रूटों पर एसी बसों का संचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Haryana Roadways AC Bus

हांसी से चंडीगढ़ के लिए AC बस सेवा शुरू

इसी कड़ी में हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Roadways) ने हांसी से चंडीगढ़ के सफर को आरामदायक बनाने के लिए एसी बस सेवा शुरू कर दी है. सोमवार को हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भ्याना ने इस एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवरात्रों के मौके पर यात्रियों को एसी बस की सौगात मिली है ताकि उनका सफर आरामदायक और सुविधाजनक हो सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

ये रहेगा टाइम-टेबल

यह बस रोजाना सुबह 8:10 बजे हांसी से रवाना होकर वाया जींद, कैथल, पिहोवा, अंबाला और जीरकपुर होते हुए करीब 6 घंटे बाद चंडीगढ़ सेक्टर- 17 बस स्टैंड पहुंचेगी. वहीं, वापसी में चंडीगढ़ से दोपहर साढ़े 3 बजे रवाना होकर रात साढ़े 9 बजे हांसी बस स्टैंड पहुंचेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति किराया 410 रूपए लगेगा जबकि सामान्य बसों में किराया 300 रूपए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

चंडीगढ़ के लिए दूसरी एसी बस

बता दें कि हांसी बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए यह दूसरी एसी बस संचालित की गई है. इससे पहले चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) द्वारा रोजाना दोपहर 1:30 बजे एसी बस का संचालन किया जा रहा है. वहीं, डिपो को जल्द ही एक एसी बस की सौगात और मिलेगी, जिसे भी चंडीगढ़ रूट पर चलाया जाएगा. फिलहाल इस बस में आफलाइन टिकट बुकिंग की ही सुविधा उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit