हिसार | पंजाब के अमृतसर में चल रही सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम फाइनल में पहुंच गई है. सोमवार को हुए इस सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ओडिशा को 3-1 से हरा दिया. हरियाणा की टीम में हिसार के मंगाली गांव की आरती, मोना, रेनू और नेहा अपनी किक का हुनर दिखा रही है. मंगाली में बेटियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दे रहे नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहली बार सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम फाइनल में पहुंची है.
तमिलनाडु से भिड़ेगी हरियाणा की टीम
सेमीफाइनल मुकाबले में अंतिम समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं. हरियाणा टीम में शामिल बहादुरगढ़ की रितु ने एक गोल किया. इसके बाद, पेनल्टी शूटआउट में मंगाली की रेनू ने 1, भिवानी की संतोष ने 1 और बहादुरगढ़ की रितु ने 1 गोल कर हरियाणा की टीम को जीत दिलाई. अब फाइनल में हरियाणा की टीम तमिलनाडु की टीम को टक्कर देगी.
स्वर्ण पदक जीतेगी टीम
अब तक हुए सभी मैचों में हरियाणा प्रदेश की टीम ने जीत दर्ज की है. इस टीम ने रेलवे, कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश राज्यों को हराया है. पश्चिम बंगाल के साथ मैच 2-2 से बराबरी पर ख़त्म हुआ. अब तक हरियाणा की टीम के 13 अंक हो गए हैं और टीम टॉप पर चल रही है. कोच नरेंद्र कुमार ने बताया कि फाइनल मैच के लिए टीम की तैयारी पूरी है. टीम स्वर्ण पदक जीतेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!