हरियाणा: सेलिब्रिटी की तरह रखा जा रहा तीन भैंसों का ख्‍याल, देतीं है 4700 लीटर देतीं दूध

हिसार l हरियाणा से दुग्ध उत्पादन संबंधित बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र (CIRB) की 3 भैंसे देश विदेश में CIRB का नाम रोशन कर रही हैं. इन भैंसों का क्रमांक 4316, 4817, व 4605 है, जो पूरे देश में विख्यात हो रही हैं. इन भैंसों की दूध देने की क्षमता बेहतरीन है.

Buffalo

भैंस क्रमांक 4316 सबसे अधिक दूध देने की क्षमता रखने वाली है. वैज्ञानि इस भैंस से कटड़ा तैयार करना चाहते है ताकि माता के जीन कटड़े में आ सके. इससे काफी अच्छे दूध देने वाले पशु तैयार किये जा सकेंगे. लेकिन हर बार वैज्ञानिक असफल हो जाते हैं. इसका कारण यह है की भैंस 5 ब्यानतकाल पूरे करने के बाद भी हर बार कटड़ी को जन्म दे रही है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

भैंस की विशेषता
मुर्राह नस्ल की इस भैस ने एक ब्यांतकाल में अधिकतम 4765 लीटर दूध दिया है. साथ ही साथ एक दिन में 23.9 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड स्थापित किया है. CIRB के वैज्ञानि भैंस पर नाज़ करते है. वैज्ञानि अनेक तरीको द्वारा दूध की मात्रा बढ़ाने का प्रयास करते हैं. इन्ही प्रयासों के फलस्वरूप वैज्ञानि भैस से एक ब्यानतकल में 2500 से 4700 ली० दूध प्राप्त करने में सफल रहे है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

 

जाने 3 सेलिब्रिटी भैंसों के बारे में
1.) भैंस संख्या:- 4316

प्रतिवर्ष दूध देने की क्षमता:- 4765 ली०

अधिकतम दूध रीकॉर्ड:- 23.9

उम्र:- 10 वर्ष

2.) भैंस संख्या:- 4817

प्रतिवर्ष दूध देने की क्षमता:- 4250 ली०

अधिकतम दूध रीकॉर्ड:- 20.8

उम्र:- 6 वर्ष

3.) भैंस संख्या:- 4605

प्रतिवर्ष दूध देने की क्षमता:- 4168

अधिकतम दूध रीकॉर्ड:- 19

उम्र:- 7 वर्ष

CIRB के सर्वश्रेष्ठ पशुओं का आंकड़े
एक ब्यानतकाल में 4000 ली० ज्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाली भैंसे :- 7

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

एक ब्यानतकाल में 3500-4000 ली० दुग्ध उत्पादन करने वाली भैंसे :- 10

एक ब्यानतकाल में 3000-3500 ली० दुग्ध उत्पादन करने वाली भैंसे :- 60

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit