अमृतसर-कोलकाता कारिडोर में शामिल हुआ हिसार, एयरपोर्ट के इर्द गिर्द खुलेगा जॉब का पिटारा

हिसार । हरियाणा के हिसार जिले में रोजगार एवं उद्योगों के नए नए अवसर की संभावनाएं बनने वाली है. हिसार एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में नए नए उद्योग स्थापित होंगे और हिसार में रोजगार का पिटारा खुल जाएगा. अमृतसर-कोलकाता फ्रेट कॉरिडोर के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार ,उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को औद्योगिक रूप से जोड़ने के लिए कार्य बड़ी तेजी से हो रहा है. हरियाणा के हिसार शहर को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है.

Hisar AirPort

पहले होगा सर्वे, फिर बनेगा मास्टर प्लान

ऐसी स्थिति में हिसार शहर में टाटा कंसल्टेंसी को औद्योगिक संभावनाओं के संबंध में जिम्मेदारी प्रदान की गई है. टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स टीसीई हिसार एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में नए नए उद्योगों को स्थापित करने हेतु पहले प्लान को तैयार करेगी. सबसे पहले इस पर एक सर्वे किया जाएगा. उसके बाद इस सर्वे के बेस पर मास्टर प्लान बनाया जाएगा. इसके पश्चात ही इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को बनाने पर कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

विदेशों में सप्लाई हो पाएगा भारतीय उत्पाद

संभावनाओं की खोज करने के साथ-साथ पूरा खाका भी तैयार किया जाएगा, किस जगह कौन-कौन से नए उद्योग, होटल इत्यादि बनाए जा सकते हैं. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार हिसार एयरपोर्ट के नजदीकी क्षेत्रों में एविएशन के साथ-साथ विभिन्न नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे. यहां से उद्योगों में बनाए गए भारतीय उत्पादों को आसानी से विदेशों में सप्लाई किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पंद्रह सौ एकड़ भूमि उद्योगों के लिए

हिसार इंटीग्रेटेड एविएशन हब अर्थात हिसार एयरपोर्ट की पूरी भूमि 7300 एकड़ है. इस विशाल भूमि में से 1500 एकड़ जमीन को उद्योगों के लिए दिया जाएगा. विशेष रूप से एविएशन सेक्टर से संबंधित कंपनियों को यहां पर स्थापित किए जाने की योजना पर कार्य किया जाएगा, जिस से हिसार एयरपोर्ट पर एम आर ओ के कार्यों को आसानी से पूरा किया जा सके. इसके साथ ही यहां पर कनेक्टिविटी को भी बहुत अधिक मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार में हमने उद्योगों के लिए सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया है. शीघ्र ही मास्टर प्लान को तैयार किया जाएगा, जिससे हिसार को औद्योगिक रूप से विकास की ओर लेकर जाया जा सके. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से संबंधित कार्य भी किया जाएगा. -पीके पाल, सीनियर जनरल मैनेजर, टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit