हिसार से बरवाला रोड़ 2 दिन में हो जाएगा बंद, इस वैकल्पिक रोड़ का करना होगा इस्तेमाल

हिसार । हिसार से बरवाला होते हुए चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों के लिए बहुत जरूरी सूचना है. हिसार से तलवंडी राणा होते हुए बरवाला जाने वाली सड़क को दो दिनों के अंदर बंद कर दिया जाएगा. आमजन को राहत प्रदान करने के लिए पहले ही वैकल्पिक रोड़ तैयार कर लिया गया था जिस पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है.

Smart Sadak Road

बता दें कि बरवाला रोड़ पर एयरपोर्ट रनवे से करीब 400 मीटर दूरी से यह रोड़ शुरू होगा और एयरपोर्ट की सैकंड फेज की बाउंड्री के साथ-साथ एयरपोर्ट चौक पर आकर मिलेगा. इस रोड़ की लंबाई करीब तीन किलोमीटर और चौड़ाई करीब 7 फुट बनाई गई है. इस रोड़ के निर्माण का फायदा जनता और एयरपोर्ट पर चल रहे काम दोनों को मिल सकेगा. तलवंडी राणा गांव के लोगों ने इस वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) से मुलाकात की थी. जिसके बाद इस रोड़ निर्माण कार्य को मंजूरी मिली थी,जो अब पूरा भी हो गया है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

अब वाहन चालकों को हिसार से चंडीगढ़ वाया बरवाला होते हुए ढंढूर होकर या एयरपोर्ट चौक से इस वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा. इस रोड़ के शुरू होने के बाद हिसार से बरवाला रोड़ को दो दिन के अंदर बंद कर दिया जाएगा. पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड़ बंद करने की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है.

नेशनल हाईवे टू नेशनल हाईवे बाईपास मंजूर

वहीं दूसरी ओर हिसार- दिल्ली और हिसार- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे की आपस में कनेक्टिविटी करने के लिए करीब आठ किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए ई-भूमि पर आवेदन शुरू हो गए हैं. यह बाईपास एमजी कल्ब के पास हरियाणा कुरुक्षेत्र गोशाला के नजदीक से शुरू होगा और तलवंडी राणा गांव क्रॉस कर नेशनल हाईवे स्थित तिराहे पर जाकर मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

इस रोड़ के बनने से तलवंडी राणा, धान्सू, मिर्जापुर सहित साथ लगते गांवों को फायदा पहुंचेगा. इस बाईपास के बनने के बाद पुराने शहर के लोग ढंढूर होकर बरवाला जा सकेंगे और नए शहर के लोग सूर्यनगर आरओबी से होकर दिल्ली रोड आकर कुरुक्षेत्र गोशाला के साथ बनने वाले इस बाईपास से बरवाला की ओर जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit