मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, हरियाणा में आगामी 5 दिनो तक चलेगी शीतलहर

हिसार | हरियाणा और पंजाब के कुछ शहरों में  शीतलहर चलने  के कारण ठंड बढ़ गई है. भारत मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों का मौसम अनुमान जारी किया है. इसके अनुसार आने वाले 5 दिनों में भीषण शीतलहर चल सकती है. बता दे कि बुधवार को हिसार में सीजन का दूसरा कोल्ड दे दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार को भी कोल्ड डे दर्ज किया गया था.

Barish Image

कड़ाके की ठंड में लोगों के हाथ पैरों में गलन महसूस होने लगी है. बुधवार दोपहर को धूप तो निकली मगर शीतलहर के कारण ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली. शाम 4:00 बजे के बाद तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि हिसार में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहकर 15 डिग्री तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम रह कर 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.गुरुवार सुबह भी कुछ ऐसा ही मौसम बन रहा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

 

जाने कोल्ड डे के बारे में

 

कोल्ड डेजर्ट शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होता है और दिन का तापमान सामान्य से 4. 5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम होता है. उसे कॉल्ड डे या शीतल दिन कहते हैं.

 

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन कीचड़ ने बताया कि राज्य में 21 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश रहने की संभावना है. 20 या 21 दिसंबर को कहीं-कहीं आंशिक बादल भी संभावित और सकते हैं. इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवा चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट व सुबह धूध धूम रहने की संभावना बनी रहती है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

तारीख- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान

10 दिसंबर- 25.4- 10.4

11 दिसंबर- 24.5- 10.7

12 दिसंबर- 24.0- 10.4

13 दिसंबर- 17.0- 7.0

14 दिसंबर- 15.6- 6.2

15 दिसंबर- 15.6- 3.0

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit