हिसार । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रविवार को हिसार दौरें पर पहुंचे. विज यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता योगेश बिदानी के निवास स्थान पर स्थित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. हिसार पहुंचे विज ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की.
पत्रकारों से मुखातिब हुए विज
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की धरती पर बदमाशों को पनाह नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि गलत काम और रिश्वत लेने वाले सुधर जाएं वरना बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस अपराध रोकने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है और इस दिशा में सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आ रहे हैं. कोविड-19 गाइडलाइंस के बारे में जानकारी देते हुए अनिल विज ने बताया कि सफर के दौरान अकेले आदमी को गाड़ी में मास्क लगाने की जरूरत नहीं है लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
हिसार से दूरी बनाने पर बोले
स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर प्रदेश के कई जिलों में रेड डालने वाले अनिल विज काफी लंबे समय से हिसार में नहीं पहुंचे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि हिसार से दूरी बनाने का कोई सवाल नही है. वह पहले भी हिसार आ चुके हैं और आगे भी आते रहेंगे.
वहीं नागरिक अस्पताल में विभिन्न समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि हिसार में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया सिविल अस्पताल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इसके लिए जमीन चिह्नित करने की तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि सिविल अस्पताल की जमीन के लिए राजकीय पशुधन फार्म की भूमि पर विचार चल रहा है.
बुजुर्ग पैंशन बंद करने के सवाल पर गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि बुजुर्ग पैंशन लगातार जारी है. अगर किसी को समस्या है तो यह केस टू केस देखनी होगी. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को पैंशन संबंधी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!