हिसार | हरियाणा के एकमात्र हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होने की उम्मीद जगने लगी है. हिसार एयरपोर्ट पर डापलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज (DVOR) को स्थापित कर दिया गया है, जिसकी मदद से एयरपोर्ट की जमीन से किसी भी जहाज को दिशा दिखाई जा सकेगी. इस टेक्नोलॉजी से हर जहाज को उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के एयरपोर्ट पर DVOR लगाना बेहद जरूरी होता है और हिसार एयरपोर्ट पर भी इस काम को पूरा कर लिया गया है. यह ग्राउंड आधारिक रेडियो नेविगेशन सिस्टम हें. इसका उपयोग एयरपोर्ट पर हवाई जहाज को उनकी जगह के संबंध में व उनके स्थान व दिशा निर्धारित करने के लिए मदद देने में किया जाता है.
एयरपोर्ट पर लगा DVOR
हरियाणा के एकमात्र हिसार एयरपोर्ट को विकसित करने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. अभी यहां से हवाई उड़ान शुरू करने के लिए लाइसेंस मिलने का इंतजार किया जा रहा है. मगर उससे पहले सभी जहाजों को उसके गंतव्य तक सही तरह से पहुंचाया जा सके, इसको लेकर DVOR लगा दिया गया है.यह एटीसी और अन्य कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी है.
5 शहरों के लिए शुरू होगी हवाई उड़ान
बता दें कि हिसार एयरपोर्ट से पहले चरण में 5 राज्यों के लिए हवाई उड़ान शुरू करने की योजना बनाई गई है, मगर अभी तक उसको लेकर डीजीसीए से लाईसेंस नहीं मिल पाया है. जिन शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू होगी उनमें जम्मू, चंडीगढ़, अयोध्या, जयपुर और अहमदाबाद शामिल हैं. सबसे पहले श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!