हरियाणा के किसानों के लिए जरुरी सूचना, 31 अगस्त 2021 तक खरीफ की फसलों का करें पंजीकरण

हिसार | हरियाणा सरकार ने किसानों को सभी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता करवाने और समस्याओं का निवारण करने के लिए मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना की शुरुआत की. इसके तहत प्रदेश के किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जमीन और फसलों का पंजीकरण कराना आवश्यक है. इस बीच सरकार ने खरीफ की फसलों के पंजीकरण को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

Kisan 2

हरियाणा सरकार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रदेश के किसानों को 31 अगस्त 2021 से पहले मेरी फसल, मेरा ब्यौरा के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर खरीफ की फसलों का पंजीकरण करना है. पंजीकरण की आखिरी तिथि 31 अगस्त 2021 तक है. सूचना जारी करते सरकार ने फिर से इस बात की जानकारी दी कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडी में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का फायदा उठाने हेतु अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल, मेरा ब्यौरा में करवाना आवश्यक है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाएं.
  • पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी है.
  • फसल से संबंधित जानकारी इस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिलेगी.
  • जमीन की जानकारी के लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी, खसरा नंबर देख कर भरना होगा.
  • फसल के नाम, किस्म और बुआई का समय बताना होगा.
  • बैंक पासबुक की कॉपी भी लगानी होगी, ताकि स्कीम का लाभ सीधे अकाउंट में भेजा जा सके.
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज़/पात्रता

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ज़मीन के कागज़ात
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पोर्टल में किसानों की समस्याओं का समाधान

हरियाणा सरकार के सूत्रों के मुताबिक अब तक इस पर 4,75,830 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इस पोर्टल पर जुड़कर अपनी फसल संबंधित जानकारी अपलोड करने के बाद किसानों को कई तरह के लाभ लेने में आसानी होती है. यह एक साथ कई समस्याओं का समाधान करता है. आपको फसल बेचने से लेकर लोन और सब्सिडी लेने तक में यह मदद करता है. फिलहाल, लोग इस पर धान और मक्का जैसी प्रमुख खरीफ फसलों की बुवाई की अपनी डिटेल भर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit