हिसार | लोकसभा चुनावों के दौरान हरियाणा में एक शख्स को बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर शर्त लगाना महंगा पड़ गया. इस शख्स ने हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला की जीत पर गांव के लोगों के सामने शर्त लगाई थी. उसने कहा था कि यदि मैं शर्त हार जाता हूं तो सबके सामने अपनी आधी मूंछ कटवा लूंगा. चुनावी नतीजों में हिसार बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूर्व डिप्टी सीएम के हल्के की घटना
पूरा मामला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के उचाना हल्के के गांव दुर्जनपुर से है. यहां एक शख्स ने गांव की चौपाल में बैठकर शर्त लगाई थी कि यदि बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला को हार मिली तो वह अपनी आधी मूंछ मुंडवा लेगा. 4 जून को घोषित हुए नतीजों में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी को जीत मिली तो गांव के लोगों ने उसे अपनी बात याद दिलाई.
इसके बाद, उक्त शख्स को गांव की चौपाल में बुलाया गया. ग्रामीणों ने वही पर ही नाई को बुला लिया. इस दौरान शर्त लगाने वाले शख्स ने नाई से अपनी आधी मूंछ काटने को कहा. नाई ने उस्तरा निकाला और आधी मूंछ काट दी. मूंछ कटने के बाद उक्त शख्स ने कहा कि वह अपने वादे को पूरा कर रहा है. उसने बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला की हार होने पर अपनी आधी मूंछ कटवाने की बात कही थी. मैं अपनी मर्जी से ये सब कर रहा हूं. किसी ने मेरे ऊपर मूंछ कटवाने का दबाव नहीं बनाया था.
लोकसभा चुनाव में अनोखी शर्त: BJP कैंडिडेट रणजीत चौटाला हारा तो शख्स को चौपाल में सबके सामने कटवानी पड़ी आधी मूंछ pic.twitter.com/DGR5bNT1Yl
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) June 7, 2024
रणजीत चौटाला को मिली थी हार
बता दें कि हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से रणजीत चौटाला और कांग्रेस की तरफ से जयप्रकाश उर्फ जेपी के बीच कांटे की टक्कर थी. कुछ लोगों को उम्मीद भी थी कि रणजीत चौटाला आसानी से जीत हासिल कर लेंगे लेकिन 4 जून को घोषित हुए नतीजों में जयप्रकाश ने रणजीत चौटाला को 60 हजार से अधिक वोटों से हराकर सब को चौंका दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!