हरियाणा में बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा देकर निभाई सभी रस्में, 8 बहनों का नहीं है कोई भाई

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले से समाज की रूढ़िवादी बेड़ियों को खत्म करने का वाकया सामने आया है. यहां जिले के गांव डोभी में 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरकौरी के निधन के बाद बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया है क्योंकि महिला का कोई बेटा नहीं था.

Hisar Maa Arthi

सिर्फ 8 बेटियां

73 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरकौरी को संतान के रूप में सिर्फ 8 बेटियां हैं. उसका कोई बेटा नहीं है. ऐसे में मां के आकस्मिक निधन के बाद चार बेटियों ने एक साथ अर्थी को कंधा देकर बड़े धूम-धाम से शवयात्रा निकाली और अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को भी निभाया. बुजुर्ग महिला हरकौरी का पति पहले ही स्वर्ग सिधार चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की इस आइकॉनिक साइट पर चौंकाने वाला खुलासा, 10 हजार साल पुरानी नदी होने के अवशेष

बेटियों ने निभाई सभी रस्में

अपनी मां की अर्थी को कंधा देकर इन बेटियों ने समाज की रूढ़िवादी बेड़ियों को खत्म करने का मैसेज दिया है. अपनी मां की मृत्यु पर बेटियों ने न केवल खुद को संभाला, बल्कि मृत्यु के बाद होने वाली सभी रस्मों को भी निभाया. समाज, गांव व आसपास के क्षेत्र को इन बेटियों ने बहुत बड़ा संदेश दिया है और अपराजिता नारी का परिचय देने वाले के लिए इन बेटियों की भविष्य में चर्चा होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit