हिसार | हरियाणा में बिजली विभाग (Haryana Electricity Department) के कारनामे ने हिसार जिले के एक गांव के लोगों की नींद उड़ा दी है. यहां लोगों के हाथों में विभाग द्वारा लाखों रुपए के बिजली बिल थमा दिए गए हैं. एक बुजुर्ग का तो 2 महीने का बिल करीब साढ़े 3 लाख रूपए आया है.
बल्ब- पंखे का लाखों में बिजली बिल
पूरा मामला हांसी शहर के साथ लगते बीड़- फार्म का है, जहां 50 से ज्यादा लोगों का बिजली बिल 1 लाख रूपए से ऊपर आया है. हैरानी की बात है कि किसी भी घर में एसी नहीं है. सब घरों में बल्ब- पंखे है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से किसी घर में 50 हजार, किसी में 70 हजार, किसी में 1 लाख और एक बुजुर्ग का तो करीब साढ़े 3 लाख रूपए बिजली बिल आया हुआ है. घरेलू बिल में इतनी बड़ी बिजली बिल की राशि को वह किस तरह से चुकता करेंगे.
बीड़- फार्म में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह मेहनत- मजदूरी करके 10- 15 हजार रूपए महीना कमाते हैं. ऐसे में इतनी बड़ी रकम का भुगतान कैसे करेंगे. जो मीटर लगे हुए हैं, वो चाइनीज है, जो धुप में भी रीडिंग निकालते हैं. इसके चलते इतनी रीडिंग का बिल आ रहा है.
विधायक के आवास पर देंगे धरना
वहीं, इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीटर चेक करवाएं गए थे, सभी में ज्यादा रीडिंग आई हुई थी. इसी वजह से बिजली बिल इतनी बड़ी राशि के रूप में आ रहा है. कांग्रेस नेता मनोज राठी ने कहा कि यदि इन लोगों के बिजली बिलों को ठीक नहीं किया गया तो हांसी के अफसरों और विधायक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!