हिसार | हरियाणा में एकाएक मौसम के व्यवहार में बदलाव नजर आया है. जहां दो दिन पहले तक भीषण गर्मी और लू के थपेड़ो से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था तो वही परसों रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कल रात से चलने वाली हवा ने सुबह होते- होते रफ्तार पकड़ ली और साथ ही, कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. हवा की रफ्तार और हल्की बूंदाबांदी से गर्मी मानों गायब सी हो गई हों लेकिन तेज हवाएं चलने से कई जगहों से नुकसान की खबरें सामने आ रही है. तेज रफ्तार से हवाएं चलने से पेड़ों के टूटने का खतरा बना हुआ है जिससे कोई अनहोनी घटना भी घटने के आसार हैं.
फतेहाबाद जिले में तेज हवाओं के साथ हुई बुंदाबांदी से मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि तेज हवा चलने से कई जगहों पर पेड़ भी टूटे हैं और सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ है. हवा चलने से कपास की फसल में भी नुकसान की संभावना बनी हुई है क्योंकि कपास की फसल अभी बहुत छोटी है और ऐसे में यदि बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि 23 और 24 मई को तेज आंधी और बूंदाबांदी हो सकती है और हुआं भी कुछ ऐसा ही. सोमवार अल सुबह 2 बजे अचानक से मौसम ने अंगड़ाई ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगहों पर सड़कों किनारे खड़े पेड़ों पर नुकसान पहुंचा है. जिलें में कई जगहों से पेड़ टूटने की खबरें निकल कर सामने आ रही है.
60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा से जनजीवन तो अस्त- व्यस्त हुआ ही है, साथ ही कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. हालांकि बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. वहीं तेज आंधी की वजह से जिलें में कई जगहों पर सुबह से बिजली गुल हैं और इसके साथ ही सुबह बारिश होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!