हिसार । हरियाणा में मौसम में बदलाव जारी है. सरकार द्वारा खराब मौसम को मध्य नजर रखते हुए गेहूं के उठान का कार्य में तेजी लाने के लिए 3 मई तक हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर राज्य के सभी अन्य जिलों में गेहूं की खरीद नहीं करने का फैसला लिया है.
अभी तक गेहूं की इतनी खरीद की जा चुकी है
बता दे कि हरियाणा में 1 से 30 अप्रैल तक कुल 83.51 लाख गेहूं की आमद गई है, जिसमें से 80.37 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. प्रदेश मे 1 मई को 20311 गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है. अभी तक 499142 किसानों के 910137 जे फॉर्म बनाए जा चुके हैं. अभी तक 9270 करोड रुपए की याद भी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!