हिसार | हरियाणा के लोगों के लिए सरकार बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. प्रदेश में रेलवे से संबंधित सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. राज्य में रेलवे की सुविधा को और बेहतर करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने प्रदेश सरकार की नई योजना की अहम जानकारी दी है.
हरियाणा के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में अब और सुविधा होगी. प्रदेश सरकार रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अहम योजना पर काम कर रही है. इसके तहत दिल्ली से हिसार के बीच नई रेलवे लाइन बनाने तथा इस मार्ग पर सुपर फास्ट ट्रेन (Superfast Train) चलाने की योजना बनाई जा रही है. गौरतलब है कि इसके लिए रेल मंत्रालय इस रूट पर एलिवेटेड रेल लाइन बिछवाएगा. इस नई ट्रेन लाइन की योजना से यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी. साथ ही समय का भी बचत होगी.
सुपर फास्ट ट्रेन से यात्रा में समय लगेगा कम
वर्तमान समय में दिल्ली से हिसार के बीच सामान्य रेल से सफर करने में 180 किलोमीटर की दूरी 4 से 5 घंटे में तय होती है. एलिवेटेड रेल लाइन से यह दूरी केवल पौने दो घंटे में तय की जा सकेगी. इसके जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से हिसार एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. यात्रियों का सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा.
हरियाणा में चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि नई रेलवे लाइन तथा फास्ट ट्रेन चलाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ विस्तार से बातचीत भी की है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वी और पश्चिमी दोनों डेडीकेटेड रूट हरियाणा से ही निकलते हैं. जिन पर 10 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इसके साथ रोहतक की एलिवेटेड रेलवे लाइन के नीचे रोड भी बनाया जाएगा.
स्थानीय निकाय मंत्री ने कही ये अहम बात
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने जानकारी दी कि कैथल की एलिवेटेड रेलवे लाइन का डीपीआर भी बनाया जाएगा. पृथला और पलवल में अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की प्रक्रिया को जल्दी शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में रेलवे एवं सड़क मार्गों के बुनियादी ढांचे के साधारणीकरण को लेकर सरकार अहम कदम उठा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!