हरियाणा में चुनाव से पहले BJP की अंतर्कलह आई सामने, महंत दर्शन गिरी ने डिप्टी स्पीकर पर लगाया अपमानित करने का आरोप

हिसार | हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अंतर्कलह फिर सामने आई है. बता दें कि 3 दिन पहले हिसार में दक्ष प्रजापति सम्मेलन आयोजित हुआ था, जिसमें सीएम नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन इस सम्मेलन में प्रजापति समाज से चुने गए महंत दर्शन गिरी को प्रवेश नहीं करने दिया गया.

BJP

डिप्टी स्पीकर पर कार्यक्रम हाईजैक करने का आरोप

बता दें कि बीसी रिजर्व सीट से जिला पार्षद महंत दर्शन गिरी बीजेपी के जिला सचिव भी है. उन्होंने अपने ही समाज के नेता एवं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर इस सरकारी कार्यक्रम को हाईजैक कर उन्हें अपमानित करने का आरोप जड़ा है. वार्ड नंबर- 20 से जिला पार्षद महंत दर्शन गिरी ने कहा कि वार्ड नंबर- 19 के पार्षद को मंच पर जगह दी गई थी, लेकिन न तो उन्हें आमंत्रित किया गया और न ही कार्यक्रम में प्रवेश करने दिया गया.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

बिश्नोई परिवार ने बनाई कार्यक्रम से दूरी

जिला पार्षद महंत दर्शन गिरी ने इस पूरे मामले की शिकायत जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र पूनिया और जिला प्रभारी जवाहर सैनी से की है. वहीं, इस कार्यक्रम से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे एवं आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की दूरी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, बिश्नोई परिवार के करीबी रणधीर पनिहार ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी लेकिन मुख्यमंत्री की स्वागत माला के दौरान उन्हें भी खास तवज्जो नहीं दी गई. उन्हें फोटो फ्रेम से बाहर रखा गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

शिकायत में महंत दर्शन गिरी ने यह लिखा

महंत दर्शन गिरी ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ को लिखे पत्र में कहा है कि मैं बीजेपी की विचारधारा से जुड़ा हुआ जिला पार्षद हूं, लेकिन एक आदमी द्वारा सरकारी कार्यक्रम को हाईजैक कर उन्हें अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मुझे वीआईपी गेट पर रोका और कहा कि आपको किसने बुलाया है. जब आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो गेट पर क्यों खड़े हो. इसपर करीब आधे घंटे तक हमारे बीच बहस हुई और तब जाकर मुझे एंट्री मिली.

11 गांवों का अपमान

महंत दर्शन गिरी ने कहा कि यह मेरा नहीं बल्कि उन 11 गांवों के लोगों का अपमान है, जिन्होंने मुझे वोट देकर जनप्रतिनिधि चुना है. समय आने पर रणबीर गंगवा और ईश्वर मालीवाल को इस अपमान का बदला ब्याज सहित चुका कर देंगे. ये बातें मैं रणबीर गंगवा को बोलकर आया हूं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

डिप्टी स्पीकर ने दी सफाई

वहीं, महंत दर्शन गिरी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि वो सम्मानित व्यक्ति हैं. जिला पार्षद होने के साथ ही भगवाधारी साधु भी है. पहले उनका लिस्ट में नाम नहीं था तो पुलिस ने उन्हें एंट्री करने से रोक दिया था, लेकिन इसके बाद उन्हें एंट्री दे दी गई. महंत दर्शन गिरी जी को मंच पर जगह दी गई थी. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit