हिसार । रोजमर्रा की चीजों के आसमान छूते दाम आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रहे हैं. सड़क से लेकर रसोई तक, महंगाई की मार ने घर के बजट को पूरी तरह से प्रभावित किया है. महंगाई वैसे तो हर वर्ग को ही प्रभावित करती है लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव गृहिणियों पर देखने को मिल रहा है. इस समय रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली अनेक वस्तुओं की कीमत दोगुनी हो गई है.
ऐसी कोई वस्तु बची ही नहीं है जिसकी कीमत नहीं बढ़ी हों. तेल, दाल, फल- सब्जियां, खाने के तेल, गैस सिलेंडर हर एक की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले एक साल में रसोई का खर्च 40 प्रतिशत तक बढ़ गया है. जहां पहले अमूमन आठ हजार रुपए प्रति महीने में रसोई का खर्च आसानी से चल जाता था वहीं खर्च अब बढ़कर 11 हजार रुपए प्रति महीना तक पहुंच गया है.
खत्म हुई बचत
पिछले दिनों में लोगों की जुबान पर जहां पेट्रोल- डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों का जिक्र था, वहीं अब रसोई घर के सामान की बढ़ती कीमतों का जिक्र ज्यादा हो रहा है. बढ़ती मंहगाई पर गृहिणियों ने बताया कि लगातार बढ़ रही कीमतों ने उनकी बचत को खत्म कर दिया है. एक करियाणा स्टोर के संचालक ने बताया कि पिछले एक साल के दौरान रसोईघर में इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज के दाम बढ़े हैं, जिसके चलते रसोई का बजट बिगड़ा है.
साल- दर- साल गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें
साल कीमत
• 2004 241 रुपये
• 2010 281 रुपये
• 2014 410 रुपये
• 2015 640 रुपये
• 2021 859 रुपये
• 2022 980 रुपये
रसोई की वस्तुएं के साल- दर- साल बढ़े दाम
2022 2021 2020
•सरसों तेल 170 रुपये 130 रुपये 90 रुपये
•हल्दी 160 रुपये 150 रुपये 140 रुपये
•चाय 300 रुपये 270 रुपये 260 रुपये
•चीनी 40 रुपये 40 रुपये 38 रुपये
•दूध 70 रुपये 50 रुपये 45 रुपये
•आटा 30 रुपये 25 रुपये 25 रुपये
•चावल 50 रुपये 40 रुपये 40 रुपये
•पीसी मिर्च 340 रुपये 240 रुपये 200 रुपये
•दाल मूंग 100 रुपये 90 रुपये 80 रुपये
•दाल मसर 95 रुपये 85 रुपये 70 रुपये
सब्जियों में साल- दर- साल महंगाई
•प्याज 15 रुपये 15 रुपये 12 रुपये
•आलू 15 रुपये 12 रुपये 15 रुपये
•करेला 80 रुपये 60 रुपये 50 रुपये
•तोरी 60 रुपये 50 रुपये 50 रुपये
•तरककड़ी 60 रुपये 40 रुपये 30 रुपये
•टमाटर 40 रुपये 30 रुपये 20 रुपये
•हरी मिर्च 100 रुपये 40 रुपये 40 रुपये
•नींबू 200 रुपये 70 रुपये 60 रुपये
•गोभी 80 रुपये 40 रुपये 40 रुपये
•घीया 40 रुपये 30 रुपये 20 रुपये
•पेठा 30 रुपये 20 रुपये 14 रुपये
•चिकोतरा 50 रुपये 40 रुपये 30 रुपये
•बैंगन 40 रुपये 40 रुपये 30 रुपये
•भिंडी 60 रुपये 50 रुपये 40 रुपये
•शिमला मिर्च 70 रुपये 60 रुपये 40 रुपये
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!