हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने बताया है कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के पास हिसार का मल्टीलेवल बस स्टैंड और अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 100 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है और इस जमीन के खरीद की प्रोसेस शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के 2 km के दायरे में बनने वाले अस्पताल और बस स्टैंड को मास्टर प्लान 2041 में स्वीकृत किया गया है.
बता दें गत दिनों चंडीगढ़ में शहरी निकाय, वित्त विभाग, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग और हेल्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मास्टर प्लान 2041 को लेकर प्रस्तावित खाका खींचा गया था. इस बैठक में हिसार एयरपोर्ट को तीन चरणों में विकसित किए जाने की योजना बनाई गई है. तीनों चरणों का काम खत्म होने पर एयरपोर्ट के चारों ओर इंडस्ट्रियल हब विकसित किया जाएगा, जिससे कारोबार और व्यापार तेजी से फले- फूलेगा.
शहरी विकास मंत्री कमल गुप्ता ने प्रदेश सरकार को अपना विजन डॉक्यूमेंट सौंपा है, जिसमें हिसार के साथ अग्रोहा को 20 km के दायरे में ग्लोबल सिटी के तौर पर विकसित करने की योजना तैयार की गई है. इस योजना के तहत, अग्रोहा में अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के नाम पर 18 सेक्टर विकसित किए जाएंगे.
कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार की इस पहल से धार्मिक नगरी के रूप में विख्यात अग्रोहा धाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और यहां न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी लोगों का आवागमन होगा. ऐसे में एयरपोर्ट के साथ इंटर स्टेट बस स्टैंड की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया कि 30 एकड़ भूमि पर बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा. 20 एकड़ भूमि पर मल्टीलेवल अस्पताल का निर्माण होगा, जिसकी क्षमता 550 बेड की होगी.
शहर के बीचोंबीच बनेगा एलिवेटेड रोड
बता दें कि ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए हिसार शहर के बीचोंबीच एक फोरलेन एलिवेटेड रोड़ प्रस्तावित किया गया है और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का यह ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. इस एलिवेटेड रोड़ के निर्माण से पुराने शहर के लोगों को राहत पहुंचेगी. करीब 730 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लगभग 4 साल में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
निकाय मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार की चारा विभाग की 160 एकड़ जमीन केंद्र सरकार के पास लीज पर है. इस लीज को रद्द कराकर जमीन लेने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है. अगर इसके बदले दूसरी जमीन देनी पड़ी तो हम तैयार हैं. इस जगह पर बस स्टैंड और अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.
हिसार में दिखेगा लाल किला
मंत्री गुप्ता ने बताया कि दिल्ली रोड़ पर लाल किला, कुतुब मीनार, ताज महल सहित अन्य दर्शनीय स्थलों के छोटे मॉडल बनाए जाएंगे. जो शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करेंगे. लोगों को इन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इसके अलावा, शहर में 50 बस क्यू शेल्टर मार्च, 2024 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. जिसके बाद, इलेक्ट्रिक बसों को शहर की सड़कों पर संचालित किया जाएगा. इससे वायु प्रदुषण पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!