हिसार । कार्यालय महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन, हिसार की ओर से विभिन्न ट्रेड से संबंधित उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. कार्यालय महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन, हिसार की ओर से इसके लिए बाकायदा एक नोटिस जारी किया गया है.
जारी हुआ नोटिस
इस संबंध में विभाग द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि शिक्षुता अधिनियम 1961 के अंतर्गत इस कार्यालय में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण शिक्षुओं का चयन 1 वर्ष (दिनांक 24 जनवरी 2021 से लेकर 23 जनवरी 2022) के लिए किया जाना है जिसके लिए संबंधित व्यवसाय/ट्रेड एवं शिक्षुओं का विवरण इस प्रकार है:-
व्यवसाय/ट्रेड का नाम शिक्षुओं की संख्या
डीजल मैकेनिक 30
विद्युतकार 10
मोटर मैकेनिक 28
वेल्डर 6
कारपेंटर 4
कोपा 2
टर्नर 2
स्टेनो (हिंदी) 3
प्लम्बर 1
पेंटर 2
इच्छुक शिक्षुक दिनांक 1 जनवरी 2021 से दिनांक 7 जनवरी 2021 तक अपना ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पोर्टल पर कर सकते हैं. इसके पश्चात के आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. शिक्षुओं को उनके संबंधित व्यवसाय/ट्रेड में प्राप्त अंकों की मेरिट अनुसार पदों के 3 गुना आवेदकों का स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दिनांक 11 जनवरी 2021 से 12 जनवरी 2021 तक कर्मशाला, हरियाणा राज्य परिवहन, हिसार के प्रांगण में किया जाएगा. किसी भी विशेष परिस्थिति में पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!