हिसार । लोगों को इस मौसम में सबसे अच्छे सूर्य के दर्शन हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से धूप के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई है. मगर यह धूप अधिक दिन तक साथ नहीं देगी. आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है.
आने वाले दिनों में हो सकती है हल्की बारिश
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3 फरवरी से 5 फरवरी तक हरियाणा के साथ पुरे उत्तर भारत में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिसकी वजह से आशंका है कि दोबारा से ठंड बढ़ सकती है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. राज्य में पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में आंशिक बादल व कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!