हरियाणा के इन सात जिलों में आज होगी बारिश, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

हिसार | हरियाणा में फिर से मानसून सक्रिय नजर आ रहा है, जिसके चलते कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज 25 जुलाई को प्रदेश के सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Barish Image

आज यहां होगी बारिश

विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार आज सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अतिरिक्त तावड़ू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, लोहारू, तोशाम, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, सिवानी, हिसार, आदमपुर, नाथ़ूसर चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रतिया, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, सिरसा, डबवाली, जगाधर और छछरौली में बादल गरजने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने के आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़े -  सुबह- शाम धुंध की चादर में लिपटा हरियाणा, शुरू हुआ ठंड का अहसास; जानें आज की ताजा वेदर अपडेट

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

विभाग की मानें तो हरियाणा में 30 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा. हिसार जिले में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदनलाल खीचड़ बता चुके हैं कि मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा दक्षिण से अब सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रही है, जिस करण मानसूनी हवाएं सक्रिय हो रही हैं. 25 और 26 जुलाई को प्रदेश में कहीं- कहीं हल्की बारिश, उसके बाद 27 से 30 जुलाई के बीच ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है. इससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit