हिसार से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस आज फिर से होगी शुरू, ये रहेगा टाइम टेबल

हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के हर डिपो से लंबी दूरी की सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है ताकि यात्रियों का सफर आसान और आरामदायक हो सकें. साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए भी रोडवेज द्वारा सीधी बस सेवा संचालित की जा रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Haryana Roadways Bus

हिसार से जयपुर के फिर शुरू हुई बस

हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. धुंध और घने कोहरे की वजह से जनजीवन ठप हो गया है. बसों से लेकर रेलसेवा तक प्रभावित हो रही है. ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

23 जनवरी से शुरू होगी सेवा

भारी धुंध और घने कोहरे के चलते हिसार से जयपुर जाने वाली रोड़वेज बस को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इस बस को फिर से संचालित करने की अनुमति दी गई है. रोडवेज के एसएस सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह बस सेवा पिछले एक महीने से बंद थी लेकिन अब 23 जनवरी से शुरू करने की तैयारी है. यह बस हिसार बस स्टैंड से रात्रि 09:15 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit