चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अनुशासनहीनता के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जजपा पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अनीता यादव व उनके बेटे सम्राट यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
3 अक्टूबर को हुई थी कार्रवाई
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों को 3 अक्टूबर को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि अनीता यादव व उनके बेटे सम्राट यादव को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया गया है. पार्टी लाइन से हटकर व पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. चौटाला ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ कई दिनों से पार्टी विरोधी मामलों को लेकर शिकायतें सामने आ रही थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.
पार्टी में अनुशासनहीनता की नहीं कोई जगह
वहीं, नरवाना विधानसभा क्षेत्र से अपनी ही पार्टी के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को खादी एवंं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते यह फैसला लिया गया था. पार्टी हित के खिलाफ जाकर काम करने की वजह से उन्हें चैयरमेन पद से हटाया गया है और अब इस मामले में पार्टी अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला निर्णय लेंगे कि आगे किस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरजाखेड़ा को पार्टी ने एक नोटिस दिया और फिर दूसरा नोटिस भी दिया गया लेकिन इनका कोई जवाब नहीं आया तो पार्टी ने कार्रवाई की. डिप्टी सीएम ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
आदमपुर उपचुनाव पर जवाब
वहीं, आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर हम बैठक करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे कि क्या कदम उठाएंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला जो कहेंगे उस हिसाब से फैसला लिया जाएगा और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में भी निर्णय लिया जाएगा.
फिर की घर वापसी
जननायक जनता पार्टी से निष्कासित होने के बाद तीन बार की विधायक और CPS रही अनीता यादव ने फिर से घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसके अलावा अटेली विधानसभा से जेजेपी की टिकट पर 2019 का चुनाव लड़ने वाले उनके बेटे सम्राट यादव ने भी कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताया है. दोनों ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!