हिसार: कलयुगी बहु ने सास-ससुर को घर से बाहर निकाला, ठंड में गली में जमीन पर तिरपाल बिछा कर रहे गुजारा

हिसार । हिसार के आजाद नगर के विराट नगर के पश्चात अब 12 कोटा रोड पर स्थित नेताजी कॉलोनी मैं भी एक वृद्ध दंपत्ति को अपनी बुधवारा घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है नेताजी कॉलोनी में जॉब स्कूल के नजदीकी क्षेत्र का यह मामला है अब पीड़ित दंपत्ति गली में सिर काट रहे हैं डीसी से मिलकर इस मामले में न्याय की मांग की गई है महू के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और दंपत्ति को आशियाना दिलवाने की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

HISAR

बेटे के निधन के बाद किया प्रताड़ित

वृद्धा कलावती और 70 वर्षीय उनके पति रामबिलास ने अपनी बहू पर अपने ही घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है. घर से बाहर निकाले गए वृद्ध दंपत्ति ने शिकायत में कहा है कि वर्ष 2019 में नगर निगम में कार्य करने वाले उनके बेटे का निधन हो गया था. उसके पश्चात बहू व उसके दो बेटों ने मिलकर हम दोनों को बहुत अधिक परेशान करना आरंभ कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हमें प्रताड़ित करके अपने ही घर से बाहर निकाल दिया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

गली में तिरपाल बिछा कर रहने को मजबूर है वृद्ध दम्पत्ति

अब वृद्ध दंपति अपने बिस्तर, कपड़ों के साथ गली में ही तिरपाल बिछाकर जमीन पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. इसके अतिरिक्त कोई भी खाने पीने की व्यवस्था नहीं है. वृद्ध दंपत्ति ने कहा है कि यह घर हमारा ही खरीदा हुआ है और हमें ही जबरन धक्के मार कर हमारे ही घर से बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उनका घर वापस दिलवाया जाए और उनके लिए खाने पीने की उचित व्यवस्था की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit