हरियाणा की कांता हुड्डा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गले से मोड़ दिया 4 सूत का सरिया

हिसार | योग में बड़ी ताकत होती है और योग में निपुणता हासिल करने पर आप असंभव कार्य को भी संभव कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही कारनामा हरियाणा रिवाज समिति की अध्यक्ष व योग शिक्षिका कांता हुड्डा ने कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Kanta Made Golden Book Of World Records

गले से मोड़ा 4 सूत का सरिया

कांता हुड्डा ने अपने गले से 4 सूत का सरिया मोड़कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस उपलब्धि को दर्ज करा दिया है. कांता हुड्डा ने बताया कि योग गुरु अनिल पानू से उन्होंने योग व प्राणायाम की शिक्षा ग्रहण की और उन्हीं के सानिध्य में योग व प्राणायाम का प्रशिक्षण लेकर इस खास उपलब्धि को हासिल किया है.

यह भी पढ़े -  हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू न होने की बड़ी वजह आई सामने, 6 मर्तबा हो चुका उद्घाटन और शिलान्यास

गिनीज बुक में नाम दर्ज कराना अगला लक्ष्य

कांता हुड्डा ने बताया कि शुरुआत में तीन सूत का सरिया अपने गले से मोड़ा और फिर निरंतर अभ्यास से उन्होंने चार सूत 12 (mm) का सरिया गले से पलक झपकते ही मोड़ने में सफलता हासिल कर ली. अब उनका अगला लक्ष्य इससे भी कुछ विशेष उपलब्धि हासिल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना है.

यह भी पढ़े -  हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू न होने की बड़ी वजह आई सामने, 6 मर्तबा हो चुका उद्घाटन और शिलान्यास

योग में बहुत ताकत

उन्होंने बताया कि योग में बहुत शक्ति होती है और हर किसी को स्वस्थ जीवन जीने के लिए थोड़ा- बहुत समय निकाल कर योग करना चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि लड़कियों की इच्छाओं को दबाना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें अपनी रूचि के अनुसार फील्ड का चयन करने देना चाहिए. यदि मन में कुछ करने की ठान ली जाए तो कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit