हिसार: कजाकिस्तान एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया ऐसा प्रदर्शन, बेटी ने जीता सबका दिल

हिसार | आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. जहां पढ़ाई के क्षेत्र में बेटियों ने खूब नाम कमाया है तो वहीं अब खेल का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है. इस क्षेत्र में भी बेटियों ने काफी नाम कमाया है. झज्जर निवासी और हिसार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर की छात्रा मोहिनी धनखड़ ने छोटी सी उम्र में एक बार फिर बॉक्सिंग की दुनिया में अपने हुनर का जादू बिखेरा है जोकि चौतरफा चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

फाइनल में मिला रजत

मोहिनी ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता का आयोजन एसबीसी द्वारा कजाकिस्तान के अस्ताना शहर में किया गया था. जिसमें मोहिनी ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की बॉक्सर और सेमीफाइनल में थाईलैंड की बॉक्सर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जीत से सभी लोग खुश

फाइनल में मोहिनी और उज्बेकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर हुई. दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. अंत में मोहिनी हार गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन उनके दमदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया. मोहिनी ने जीत का श्रेय अपने कोच महेंद्र सिंह ढाका को दिया. गिरी सेंटर पहुंचने पर मोहिनी का उसके साथी खिलाड़ियों और कोच ने स्वागत किया. जीत से सभी लोग काफी खुश हैं और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रखते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit