KVIC खोलेगा हिसार में प्रोडक्शन यूनिट, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

हिसार | खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार शनिवार को हिसार पहुंचे थे जहां उन्होंने पुराना गर्वनमेंट कालेज मैदान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) प्रदर्शनी खाकी ग्रामोद्योग महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ मेयर गौतम सरदाना और निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की पत्नी प्रतिमा गुप्ता भी उपस्थित रही.

JOB

पीएम मोदी द्वारा परिकल्पित वोकल फॉर लोकल के आधार पर जोनल लेवल की प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें हरियाणा प्रदेश एवं आस- पास के राज्यों की विभिन्न इकाइयों द्वारा उत्पादित खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की विशाल श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है. इस केवीआईसी की प्रदर्शनी में चरखा कताई एवं पोटरी उत्पाद का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. यह प्रदर्शनी 18 फरवरी तक खुली रहेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कपास बाहुल्य हिसार में जल्द खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानी केवीआईसी की तरफ से प्रोडक्शन यूनिट खोली जाएगी. वहीं, हिसार में खादी और ग्रामोद्योग आयोग का रीजनल सेंटर भी बनेगा. उन्होंने बताया कि देशभर में प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के माध्यम से लगभग 8.40 लाख यूनिट स्थापित की गई हैं. इनके जरिये लगभग 68.75 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा में पीएमईजीपी के अन्तर्गत लगभग 9 हजार यूनिट्स स्थापित हुई हैं, जिनके माध्यम से लगभग एक लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है. इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में हरियाणा में पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 84.82 करोड़ रुपये मार्जिन मनी सब्सिडी स्वीकृत की गई, जिससे लगभग 17 हजार लोगों के लिए रोजगार की संभावना बनी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit