हिसार | गत 8 अप्रैल को नई दिल्ली में G20 सम्मेलन आयोजित हुआ था. जिसमें जन भागीदारी के तहत, पूरे देश से 320 लोगों को उनके विषय पर सम्मलेन को संबोधित करने व सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था. इस सम्मेलन में हरियाणा के हिसार जिले के गांव नियाणा निवासी कुलबीर सिंह को भी आमंत्रित किया गया था जो पिछले 8 सालों से प्रिवेंशियल ऑफ सेक्सुअल हरासमेंट (POSH) एक्ट- 2013 के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
सम्मेलन में उक्त एक्ट को लेकर कुलबीर सिंह ने अपना चार मिनट का उद्बोधन दिया. जिसमें उन्होंने एक्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी व इसकी जागरुकता संबंधी संबोधन दिया. इस सम्मेलन में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कुलबीर सिंह ने बताया कि पूरे देश से केवल 320 लोगों को सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें हरियाणा से उनकी भागीदारी रही. उन्होंने बताया कि वो पिछले आठ साल से POSH एक्ट पर कार्य कर रहे हैं. साल 2013 में बने इस एक्ट के प्रति देश में जागरूकता की बेहद कमी है और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की संख्या नाममात्र ही है.
वे पूरे देश में एक्ट की जागरूकता के लिए अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के संचालन के लिए उन्होंने ‘निर्भया एक पुकार’ ट्रस्ट का गठन किया है, जिसके माध्यम से इसकी गतिविधियां चलाई जाती है.
कुलबीर सिंह ने बताया कि वे पोश कमेटी, गुरुग्राम के नोडल अधिकारी भी रह चुके हैं. वे देश में अनेक बड़ी संस्थाएं आर्ट इमेज फोटो, पॉस्को ऑटोमोबाइल गुरुग्राम, मितशयोर जिससे साढ़े तीन लाख से अधिक स्कूल जुड़े हैं जैसी बड़ी संस्थाओं में पिछले कुछ सालों से लाखों लोगों को इस एक्ट के प्रति जागरूक कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सरकार ने हमारे काम को अहमियत देते हुए इस विशेष सम्मान के लिए चयनित किया. अब नई उर्जा और विशेष उत्साह के साथ इस अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!