हरियाणा में BJP प्रत्याशी चौटाला के लिए बिश्नोई ने फिर जोड़े हाथ, कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश

हिसार | हरियाणा में जैसे- जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे प्रदेश का सियासी माहौल रोमांचक होता जा रहा है. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली सीट की बात करें तो यहां हिसार लोकसभा क्षेत्र के आदमपुर हल्के को लेकर लोग तरह- तरह के कयास लगा रहे हैं. इन्हीं कयासों के बीच आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी.

kuldeep bishnoi

बिश्नोई ने की अपील

आदमपुर हल्के के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने बार- बार हाथ जोड़कर कहा कि वोट सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को देने हैं. अगर बीजेपी को वोट नहीं दिए तो मेरा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि मेरी आंखें नीची मत होने देना, मुझे या मेरे परिवार को देखकर वोट करना होगा. चौधरी भजनलाल को मन से मानते हुए बीजेपी उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा समर्थन करना है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कोई भी हो कैंडिडेट

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आप यह भूल जाना कि हिसार सीट से बीजेपी का उम्मीदवार कौन है, बस चौधरी भजनलाल को याद कर वोट देना है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के काम नहीं हुएं हैं तो मुझे बता देना, मैं व्यक्तिगत तौर पर वह काम कर दूंगा. मगर किसी तरह की नाराजगी मत रखना, यह मेरी आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है.

एक- एक वोट BJP को

उन्होंने कहा कि यदि मेरी कढ़ाई में हलवा नहीं होगा तो मैं प्रसाद कहां से बाटूंगा. चौधरी भजनलाल परिवार के सम्मान को बरकरार रखते हुए आप सभी ने ज्यादा से ज्यादा वोट रणजीत चौटाला को दिलाने है. एक- एक वोट भाजपा के खाते में जाना चाहिए. मैं यहां आपकी नाराजगी दूर करने आया हूं. नाराजगी परिवार में होती है, खिलाफत नहीं हो सकती है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मेरी नाराजगी खत्म

पूर्व सांसद ने कहा कि मेरी टिकट को लेकर चर्चाएं जोरों पर थी, मगर पार्टी हाईकमान ने रणजीत चौटाला को बेहतर समझा और उन्हें हिसार सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया. बीजेपी से मेरी कोई नाराजगी नहीं है. टिकट कटने पर आप ही नहीं, मैं भी मायूस था लेकिन अब वो सब बातें खत्म हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी के लोग आपके बीच कहेंगे कि कुलदीप बिश्नोई इशारा कर गया, लेकिन आपको ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है और पार्टी प्रत्याशी रणजीत चौटाला को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने का काम करना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit