हिसार | हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट के अंतर्गत आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विजय संकल्प रैली का आयोजन हुआ, जिसमें पहली बार कुलदीप बिश्नोई व उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई पार्टी उम्मीदवार रणजीत चौटाला के लिए वोट मांगने पहुंचे. इस रैली में कुलदीप बिश्नोई ने उनके पिता स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले रणजीत चौटाला के लिए लोगों से वोटों की अपील की.
टिकट नहीं मिलने पर दिखा रहे थे नाराजगी
लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद कुलदीप बिश्नोई और पार्टी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के मंच साझा करने का यह पहला मौका था. बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई भी टिकट के प्रमुख दावेदार थे, लेकिन पार्टी हाईकमान ने उनकी जगह पर रणजीत चौटाला को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके बाद से ही बिश्नोई परिवार की नाराजगी बनी हुई थी और उन्होंने रणजीत चौटाला के चुनाव प्रचार अभियान से दूरी बनाई हुई थी.
इसके लिए पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और फिर सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. तब उनके बेटे भव्य बिश्नोई को यूथ विंग का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिसके बाद पिता- पुत्र की जोड़ी आज रणजीत चौटाला के चुनाव प्रचार में नजर आई है.
कुलदीप बिश्नोई का रैली में संबोधन
रैली को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने हाथ जोड़कर लोगो से रणजीत चौटाला को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. अच्छा रहा हो या बुरा समय, आदमपुर की जनता ने सदैव अपना आशीर्वाद उनके परिवार को दिया है. हर मुश्किल से मुश्किल चुनाव में आदमपुर की जनता के सहयोग ने जीत सुनिश्चित की है.
कोई नाराजगी मत रखना
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मैं आदमपुर की जनता से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि किसी से कोई नाराजगी मत रखना. मेरी लाज रखना और भव्य से भी ज्यादा वोट रणजीत चौटाला को देना. आप मेरे परिवार के लोग हो और मेरी बात को समझते हो. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कोई वोट नहीं है. केवल ‘थोथा चना- बाजे घना’ वाली कहावत है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!