हिसार | पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के बेटे और वर्तमान में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई की साल 2024 में चुनाव लड़ने को लेकर ताजा प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने खुद इस बात के संकेत देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चाहे हरियाणा हो या फिर राजस्थान वो चुनावी रण में जरूर उतरेंगे. बता दें कि आदमपुर उपचुनाव के बाद कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान में भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि वे वहां किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक सकते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा
पूर्व में कांग्रेस पार्टी से सांसद और विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई ने अपने राजनीतिक विरोधी हुड्डा पिता- पुत्र की जोड़ी पर जोरदार जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोनों बाप- बेटे जितना मर्जी दावे कर लें, लेकिन जनता उनकी असलियत जान चुकी है. भुपेंद्र हुड्डा भूमाफियाओं के सरगना थे और उनकी सरकार प्रोपर्टी डीलरों की सरकार थी. इन्होंने अपने राज में भोले- भाले किसानों की जमीन को कोड़ियों के भाव लुटकर राबर्ट वाड्रा की कंपनी को फायदा पहुंचाया है.
हुड्डा की वजह से हारी कांग्रेस
साल 2014 और 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के परिणामों पर बोलते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हुड्डा की वजह से ही कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग हुई थी न कि कांग्रेस पार्टी की वजह से. आज दुनिया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सलाम कर रही है. आज बीजेपी की नीतियों से जनता इतनी प्रभावित हो चुकी है कि 2024 में केन्द्र और हरियाणा में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल की नीतियां हरियाणा को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा रही है.
कांग्रेस पार्टी छोड़ने की वजह
कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भुपेंद्र हुड्डा से तालमेल नहीं बैठने की वजह से इस्तीफा दे दिया था और उस समय कुलदीप बिश्नोई प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते थे जबकि उनके धुर विरोधी दीपेन्द्र हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर देखना चाहते थे.
ऐसे में कुलदीप बिश्नोई को रास्ते का रोड़ा मानते हुए भुपेंद्र हुड्डा ने दलित कार्ड खेल दिया और अपने समर्थक पूर्व विधायक उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनवा दिया. तब से कुलदीप बिश्नोई और कांग्रेस पार्टी के बीच नाराजगी बढ़ती चली गई और 3 अगस्त 2022 को कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!