पार्टी से नाराजगी पर कुमारी शैलजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कांग्रेस की सच्ची सिपाही; जल्द दिखूंगी मैदान में

हिसार | तमाम शंकाओं और सवालों पर विराम लगाते हुए आखिरकार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने अपना मौन तोड़ा. बता दें कि विधानसभा चुनावों के चलते सभी राजनीतिक पार्टिया अलर्ट मोड पर नजर आ रही हैं, लेकिन कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार से पिछले काफी समय से दूरी बनाए हुए हैं. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह के कयास और संभावनाएं जताई जा रही थी.

Miss Selja

पिता की तरह हूँ कांग्रेस की सच्ची सिपाही

अब कुमारी शैलजा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह कांग्रेस की सच्ची सिपाही हैं और कांग्रेस के लिए ही काम करेंगी. तमाम अफवाहों पर उन्होंने विराम लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. जल्दी ही, वह प्रचार मैदान में दिखाई देंगी. इस तरह की अफवाह चुनाव के समय जानबूझकर फैलाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में ही रहूंगी. मैं अपने पिता की तरह सच्ची कांग्रेसी हूँ.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP की रोड़ बिरादरी को बड़ी सौगात, 28 साल बाद मिला सरकार की चौधर में हिस्सा

हाल ही में, सोशल मीडिया पर ऐसी भी दावे की जा रहे थे कि उन्हें भाजपा की तरफ से पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया जा रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक अनुभव 3 दशक लंबा है. इस तरह के हथकंडे चुनाव के समय अपनाए जाते हैं.

जल्द दिखूंगी प्रचार मैदान में- कुमारी सैलजा

मेरी पार्टी और मेरा नेतृत्व मेरा मुकाम तय करेगा. मैं अपना रास्ता तय करना जानती हूँ. मेरे पिता की तरह ही मै भी कांग्रेस के तिरंगे में ही दुनिया से विदा होकर जाऊंगी. कांग्रेस छोड़ने के बारे में मैं कभी सोच भी नहीं सकती. जल्दी ही, चुनावी प्रचार कार्यक्रम के तहत मैं आपको मैदान में दिखाई दूंगी और पार्टी के लिए प्रचार करूंगी. फिलहाल, वह दिल्ली में कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit