हरियाणा में मकान पर गिरी बिजली, तेज धमाके से सहमा परिवार; लाखों का हुआ नुकसान

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद गांव मे आज गुरुवार एक घर पर आसमानी बिजली गिर गई. जिस समय हादसा हुआ उस समय पति- पत्नी छत पर बने कमरे में सो रहे थे, बाकी परिजन नीचे के कमरों में थे. जोरदार धमाके से पूरा परिवार डर गया. दरअसल, सुबह- सुबह खेत की ढाणी में छत पर बनी पानी की टंकी पर बिजली गिर गई, जिससे टंकी में दरारें आ गई और फर्श फट गया. बालकनी को भी काफी नुकसान हुआ है. पूरे घर की बिजली की वायरिंग जल गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

badal weather mausam

पानी की टंकी पर गिरी बिजली

इस बारे में जानकारी देते हुए बलजीत शर्मा ने बताया कि खेत में बनी ढाणी में उनका परिवार रहता है. बीते बुधवार रात को वह और उनकी पत्नी और माँ नीचे के कमरों में सोए हुए थे, जबकि बेटा विकास और बहू ऊपर के कमरों में सो रहे थे. सुबह करीब 6 बजे के लगभग आसमानी बिजली उनके मकान पर आ गिरी. बेटे ने डर के मारे आवाज लगाई. तब वह भी छत पर गए तो उन्होंने देखा की फर्श पर लगी टाइलें फटी हुई थी. साथ ही, पानी की टंकी भी टूट गई थी. छत के कमरे का छज्जा टूट गया. घर की बिजली की वायरिंग भी जल गई. इस घटना से उनका लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत ये रही कि परिवार के सदस्य सुरक्षित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit