हिसार । लाला लाजपत राय (स्वतंत्रता सेनानी) के नाम पर बनी यूनिवर्सिटी को इस वर्ष अपना स्वयं का कैंपस मिलेगा वर्तमान में लुवास का कॉलेज और दफ्तर दोनों ही HAU यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे हैं. पहले वेटरनरी कॉलेज भी HAU के अधीन ही चल रहा था वर्ष 2008 में लुवास को अलग करने का ऐलान किया गया था. लुवास वर्ष 2010 में यूनिवर्सिटी बन गया. उस समय विस में एक्ट व 2011 में MOU को प्रस्तुत किया गया था.
10 साल बाद लुवास को मिलेगा अपना भवन
जिसमें यह फैसला किया गया कि जब तक लुवास के भवन पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो जाते तब तक आवासीय क्वार्टर, प्लेग्राउंड, अकोमोडेशन, लाइब्रेरी, फैकल्टी क्लब और फैकल्टी हाउस, दोनों परस्पर इस्तेमाल करेंगे. आखिरकार 10 साल के पश्चात लुवास को अपना भवन मिलने जा रहा है. सिरसा रोड पर नए परिसर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. 130 करोड़ की लागत से 1124 एकड़ कैंपस में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!