पुलिस की वर्दी पहनकर करता था फ्री में सफर, बना रखा था फर्जी आईडी कार्ड, ऐसे आया गिरफ्त में

हिसार । हिसार पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को धरदबोचा है जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बसों में फ्री सफर का आनंद उठाता था. कालेज में घुसकर छात्राओं के आईडी कार्ड चेक करता था. पुलिस की वर्दी पहनकर ऑटो चालकों पर रोब झाड़ता था और फ्री में इधर से उधर घूमता रहता था. आरोपी शख्स की पहचान राजथल निवासी दीपक के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी दीपक के पास से फर्जी आईडी कार्ड व पुलिस वर्दी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

NEWS 30

इस मामले को लेकर हिसार पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स नकली पुलिसकर्मी बनकर गवर्मेंट कॉलेज में लड़कियों के आईडी कार्ड चेक कर रहा था और उनके साथ बदतमीजी कर रहा था. कालेज प्रशासन को इस शख्स पर संदेह हुआ तो उन्होंने एचएयू पुलिस चौकी को सूचना देकर आरोपी शख्स को गिरफ्तार करा दिया. पुलिस ने जब आरोपी शख्स से गहन पूछताछ की तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार के सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि एचएयू चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि गवर्मेंट कॉलेज के आसपास कुछ अन्य इलाकों में एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा है जो कि संदिग्ध है. वह गर्वनमेंट कालेज में भी आता है और लड़कियों के आईडी कार्ड चेक करता है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कुछ दिनों से गवर्मेंट कॉलेज के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.

आरोपी शख्स जब कालेज में पहुंचा तो शिक्षकों ने उसे पकड़कर एचएयू पुलिस चौकी के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ 170, 171, 420, 467, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य जानकारियां भी हासिल की जाएगी कि उसे पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड और वर्दी कहा से मिली है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit