हरियाणा में रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 25 से ज्यादा सवारियां घायल

हिसार | हरियाणा के हिसार से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हांसी- नारनौंद रोड़ पर प्याऊ माजरा ITI के पास घने कोहरे के चलते हरियाणा रोडवेज की बस और धान की बोरियों से लोड ट्रक की आमने- सामने भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में बस में सवार 2 दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हुई है, जिनमें से कईयों को गंभीर चोटें आईं हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, हिसार- लुधियाना रूट पर 31 दिसंबर तक रद्द रहेगी ट्रेनें

Hisar Accident

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही DIAL- 112 और नारनौंद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नारनौंद के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां से गंभीर रूप से घायलों को हिसार और हांसी के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल बस और ट्रक चालक का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े -  हिसार शहर को बहुत जल्द मिलेगी सबसे लंबे पुल की सौगात, हजारों लोगों का सफर हो जाएगा आसान

पुलिस की जांच जारी

नारनौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान ने बताया कि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो चुकी है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. दो दर्जन से ज्यादा सवारियां इस हादसे में घायल हुई है और कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit