हांसी । मोबाइल टावर लगाने के नाम पर आएं दिन लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बास पुलिस ने एक और युवक पवन निवासी नियाणा को गिरफ्तार किया है. जिसको कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिले के गांव नियाणा निवासी पवन पुत्र जिले सिंह टावर लगवाने के बहाने गांव भकलाना में अपने साथियों के साथ पूर्व सरपंच रणबीर सिंह के घर पहुंचा.
उसकी जमीन पर टावर लगवाने व घर के एक सदस्य को नौकरी दिलवाने की एवज में वह अलग-अलग समय में 8 लाख 35 हजार रूपए ले गया. पैसे देने के बाद भी जब रणबीर की जमीन पर टावर नहीं लगा तो उसने नियाणा निवासी पवन से सम्पर्क किया तो उसने रणबीर के फोन उठाने ही बंद कर दिये. रणबीर ने इसकी सूचना बास पुलिस चौकी में दी. पुलिस ने मामला दर्ज होते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस ने दबिश देकर पवन को उसके गांव नियाणा से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिसके बाद आरोपी पवन को वीरवार को हांसी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!