हिसार | भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए हरियाणा से गुजरात के लिए एक और नई ट्रेन सेवा शुरू कर दी है. गुजरात के उधना शहर से वाया रेवाड़ी होते हुए हिसार के लिए शुरू हुई नई साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा 8 मार्च से उपलब्ध होगी. 8 मार्च को उधना से रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन वाया रेवाड़ी हिसार पहुंचेगी.
ये रहेगा टाइम-टेबल
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 09091, उधाना- हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन सर्विस 8 मार्च से 28 जून तक चलेगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को उधाना से रात 1:10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यहां 15 मिनट के ठहराव के बाद 7:15 बजे रवाना होकर रात्रि 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन नंबर 09092, हिसार- उधना साप्ताहिक ट्रेन 9 मार्च से 29 जून तक संचालित रहेगी. हिसार से यह एक्सप्रेसवे ट्रेन प्रत्येक वीरवार रात 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 12:05 बजे उधना पहुंचेगी. ऐसे में इस ट्रेन के संचालन से गुजरात के लिए यात्रियों को एक और ट्रेन की सुविधा मिलेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
हिसार से रवाना होने के बाद इस ट्रेन का ठहराव हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत स्टेशनों पर होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!