ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की खैर नहीं, सीसीटीवी से तस्वीरें कैद कर भेजे जाएंगे पोस्टल चालान

हिसार । अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं है. बिना सीट बेल्ट या बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते हुए पाए गए या जेबरा क्रॉसिंग पर वाहन को खड़ा किया या चौराहे पर रेड लाइट जंप की तो आपका चालान कट कर पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर पहुंच जाएगा. पुलिस विभाग द्वारा पोस्टल चलाने का ट्रायल शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

TRAFFIC POLICE

इस चौक पर लगेंगे 4 हाई क्वालिटी कैमरे

इसके तहत आईजी चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य चल रहा है. चौक पर हाई क्वालिटी के 4 कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरा में यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों की तस्वीरें कैद हो जाएंगी. इसके पश्चात नंबर प्लेट को ट्रेस कर मालिक का पता लगा लिया जाएगा और उसके घर पर चालान भेज दिया जाएगा. डीएसपी अभिमन्यु के अनुसार पोस्टल चालान का ट्रायल कर रहे हैं. चौक पर चार कैमरे लगवा रहे हैं. यदि पोस्टल चालान का ट्रायल सफल हो गया तो इसे शीघ्र ही लागू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit