हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 30 जनवरी तक चलेगी हिसार- तिरूपति सुपरफास्ट ट्रेन

हिसार | भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रेलवे ने सीकर के रास्ते सफर करने वाली हिसार- तिरूपति- हिसार ट्रेन के 8 फेरे बढ़ा दिए हैं. ऐसे में अब यह ट्रेन 30 जनवरी 2024 तक चलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Indian Railway Train

उत्तर पश्चिम रेलवे (Indian Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09715/ 09716 हिसार- तिरूपति- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में हिसार से 09/12/23 से 27/01/24 तक और तिरूपति से 12/12/23 से 30/01/24 तक 8 ट्रिप बढ़ाए हैं.

हालांकि, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भोपाल मण्डल पर बीना- बरखेड़ा रेलखण्डों के मध्य स्थित बुदनी, मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन नंबर 09715, हिसार- तिरूपति स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02/12/23 एवं ट्रेन नंबर 09716, तिरूपति-  हिसार स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 5 दिसंबर को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

यह ट्रेन हिसार से तिरुपति तक चलती है जो शनिवार को शाम 6:40 पर सीकर पहुंचती है. इसके बाद, ट्रेन सोमवार सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचती है जबकि वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को शाम 4 बजे तिरुपति से रवाना होकर गुरुवार सुबह करीब 7:50 पर सीकर स्टेशन पहुंचती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit