हरियाणा में अब इन रूटों पर भी इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेनें, कम समय में तय होगा सफर

हिसार | हरियाणा (Haryana) में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे (Indian Railways) निरंतर नए प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने हिसार स्टेशन (Hisar Station) से दो रूटों पर बिजली से ट्रेनें संचालित करने का सफल परीक्षण किया है.

Indian Railway Train

इन रूटों पर मिली कामयाबी

बता दें कि भारतीय रेलवे विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. धीरे- धीरे डीजल इंजन की जगह अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाई जा रही है. इससे जहां प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार बढ़नें से यात्री कम समय में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे.

इसी कड़ी में रेलवे ने शुक्रवार को लुधियाना-हिसार और हिसार- भिवानी रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेनों के संचालन का सफल परीक्षण किया है. शनिवार यानि आज भी हिसार- लुधियाना और भिवानी- हिसार ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ संचालित किया जाएगा. इस संबंध में रेलवे की ओर से पत्र जारी किया गया है.

यात्रियों को होगा फायदा

मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक इंजन के साथ बीकानेर मंडल की 86 ट्रेनें संचालित हो रही है और इनमें से 34 ट्रेनें हिसार रेलवे स्टेशन से चलने व गुजरने वाली शामिल हैं. जल्द ही, अन्य ट्रेनों को भी इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित करने को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों को संचालित करने से जहां यात्रियों को फायदा पहुंचेगा, तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा- कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!