चुनाव के तुरंत बाद आम जनता को लगा झटका, हरियाणा के इस टोल को पार करने पर अब जेब करनी होगी ज्यादा ढीली

हिसार | हरियाणा प्रदेश में लोकसभा चुनावो के तुरंत बाद आम जनता को झटका लगा है. दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी NHAI की तरफ से 3 जून से नए वित्त सत्र 2024- 25 से रामायण टोल प्लाजा रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. कार, जीप, वेन के सिंगल साइड सफर करने पर 95 रुपए का टोल टैक्स लगेगा. वहीं, डबल साइड की टोल स्लिप कटवाने पर ₹5 अतिरिक्त देने होंगे. बता दें कि रोजाना इस प्लाजा से 15 हजार वाहन गुजरते है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

TOLL

मासिक पास के दामों में भी हुआ इज़ाफ़ा

20 किलोमीटर के दायरे वाले नॉन कमर्शियल वाहनों के मासिक पास में भी ₹10 की बढ़ोतरी की गई है. पहले यह पास ₹330 में बनता था. अब इसके लिए 340 रुपए देने होंगे. टोल टैक्स में न्यूनतम ₹5 की बढ़ोतरी की गई है. अलग- अलग वाहन के अनुसार टोल टैक्स में भी फेरबदल होता जाएगा. गौरतलब है कि रामायण टोल प्लाजा काफी अहम है. जो वाहन चालक दिल्ली व हिसार रूट की तरफ कार से जाना चाहते हैं, तो उन्हें ₹5 से ₹10 ज्यादा अदा करने पड़ेंगे. इसके अलावा बाकी वाहनों के रेट भी अलग- अलग हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

केटेगरी वाइज इतना लगेगा किराया

वाहन का प्रकार
अब पहले
कार,जीप, वैन 95 90
एलसीवी 150 150
बस, ट्रक 315 310
एमवी एक्सल वाहन 495 485
ओवरसाइज 605 590
तीन एक्सेल व्यावसायिक वाहन 345 335
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit